Darbhanga News: तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक, खुद रहें दूर, दूसरों को भी करें जागरूक

Darbhanga News:विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 31, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: बिरौल. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीजेएम नरेश महतो ने की. मौके पर उन्होंने तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के सेवन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला. कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है. यह न केवल शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मानसिक व आर्थिक रूप से भी व्यक्ति को कमजोर बनाता है. उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती है. इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने लोगों से स्वयं भी तंबाकू से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की. उन्होंने उपस्थित लोगों को तंबाकू व तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा इसके खिलाफ जनजागरूकता फैलाने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में एसडीजेएम प्रियांशु राज, मुंसिफ राजू कुमार साह, न्यायिक मजिस्ट्रेट पप्पू कुमार पंडित, राकेश कुमार दीपक, द्वितीय वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकिता, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बच्चे लाल झा, सचिव राजकपूर पांडेय, नाजिर पंकज कुमार सहित कई अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी, पीएलवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है