Darbhanga News: इस बार अपने बच्चे का चेहरा देखकर करें वोटिंग: प्रशांत किशोर

Darbhanga News:इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए.

By PRABHAT KUMAR | August 5, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के तहत मंगलवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के बरुआरा दुर्गा मंदिर मैदान में आयोजित सभा में कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया तो वो बन गया. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दी. राशन व सिलेंडर के लिए वोट दिया तो वो मिल रहा है, लेकिन आपने अभीतक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया. इसलिए आपके बच्चे गुजरात, महाराष्ट्र जाकर मजदूरी कर रहे हैं. इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दीवाली व छठ होगी. छठ के बाद दरभंगा के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. प्रदेश के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों की चिंता करना लालूजी से सीखिए, वह अपने 9वीं फेल लड़के को सीएम बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तीन साल से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं. कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट देने व बिहार में जनता का राज स्थापित करने की अपील की. मौके पर राजीव कुमार मणि, मो. कलाम, सुरेश सिंह, गंगा प्रसाद साहु, जिलाध्यक्ष आमिर हैदर, शोएब खान, बिल्टू सहनी, प्रतिभा सिंह, विप्लव चौधरी, रेखा देवी, निर्मल मिश्र, प्रो. सुरेन्द्र मोहन यादव, भगवान ठाकुर समेत कई पार्टी पदाधिकारी समेत लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है