Darbhanga News: बाढ़ पूर्व तैयारी: इस बार लाल रंग में रंगी होगी सरकारी नाव

Darbhanga News:प्रखंड सभा भवन में गुरुवार को प्रमुख अंजनी भारती की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | May 29, 2025 11:07 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड सभा भवन में गुरुवार को प्रमुख अंजनी भारती की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें सीओ गोपाल पासवान ने गत वर्ष आयी बाढ़ की चर्चा करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाविक व नाव मालिकों ने नाव का सही ढंग से संचालन नहीं किया. सरकारी नाव में पहचान नहीं रहने से लोगों को इसका अधिक लाभ नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जितनी सरकारी नावों का परिचालन किया जायेगा, सभी को पूरी तरह लाल रंग से रंग देना है, ताकि लोगों को सरकारी नाव पहचानने में सहूलियत हो. सरकारी नाव को लाल रंग से पेंट नहीं करने वाले नाव मालिक व नाविकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा. इस वर्ष बिना जीओ टैगिंग किए नाव का परवाना निर्गत नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल का पारिश्रमिक भुगतान नाविकों को कर दिया गया है. कुछ लोगों का भुगतान नहीं हुआ है, जो प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की परिवारिक सूची पोर्टल खुलने पर सभी मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों को उपलब्ध करा दी जाएगी. उनके द्वारा सत्यापन के बाद ही नया नाम जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन मोटर नाव पर मेडिकल कैम्प का संचालन किया जाएगा. इसमें सभी प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं प्रमुख भारती ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता के बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि इससे सदन में बिजली से संबंधित चर्चा नहीं हो पाती है. स्थानीय मुखिया छेदी राय ने बाढ़ प्रभावित पंचायतों के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर चिकित्सक व एएनएम को नियुक्त करने के साथ-साथ केन्द्र पर सर्पदंश से सुरक्षा के लिए पर्याप्त दवा उपलब्ध कराने, कमला बलान तटबंध पर तीन स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाने की मांग की. इसके अलावा जिपस प्रतिनिधि राम शंकर शर्मा, मुखिया ठको सदा, राजेश पासवान, नगर पंचायत के भाजपा अध्यक्ष राखी देवी ने भी विचार रखे. मौके पर बीएओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है