Darbhanga News: यह सीएम नीतीश का बदला हुआ बिहार, अब एलइडी का जमाना: जीवेश
Darbhanga News:विधायक सह प्रदेश के नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने ठकनिया-पैगंबरपुर व कटासा-कटहलिया सड़क में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण की आधारशिला रखी.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को स्थानीय विधायक सह प्रदेश के नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने ठकनिया-पैगंबरपुर व कटासा-कटहलिया सड़क में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण की आधारशिला रखी. इस दोनों पुल का निर्माण सात करोड़ 20 लाख की लागत से कराया जायेगा. साथ ही मंत्री ने 21 करोड़ 86 लाख की लागत से 26.3 किमी लंबी 17 ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. मंडल अध्यक्ष भोला राय की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी के संचालन में मंत्री ने कहा कि यह नीतीश का बिहार बदलता हुआ बिहार है. यहां एलइडी के जमाने में लालटेन का क्या काम. घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने से राज्य में करीब एक करोड़ 67 लाख घरों की बिजली बिल शून्य हो गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आधी आबादी को आरक्षण देकर उनको बराबरी का दर्जा दिलाया, इसी का परिणाम है कि महिलाओं को राजनीति से लेकर नौकरियों में काफी लाभ मिल रहा है. मंत्री ने कहा कि माई-बहिन योजना के तहत दो हजार देना सरासर फ्राॅड है. मौके पर रामपुरा के मुखिया पप्पू चौधरी, कटासा के मुखिया रमेश कुमार, वार्ड पार्षद सदानंद कुमार, विनोद यादव, वंशु चौपाल, गणेश चौबे, शंकर चौरसिया, महामंत्री मुन्ना चौबे, विनोद यादव, ओबीसी जिलाध्यक्ष राम भरोस साह, राधेश्याम साह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
