Darbhanga News: बंद घर को निशाना बनाते हुए जेवरात ले उड़े चोर
Darbhanga News:बलभद्रपुर निवासी शशिमोहन सिंह के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने जेवरात की चोरी कर ली.
Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी शशिमोहन सिंह के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने जेवरात की चोरी कर ली. मामले को लेकर उनके भतीजा राजेश मोहन सिंह की ओर से लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया गया है. उनका कहना है कि उनके चाचा एक आवश्यक कार्य से सपरिवार मुंबई गये हुए है. इस दौरान बीती रात चोरों ने उनके घर से जेवरात की चोरी कर ली. घर का सारा समान इधर-उधर बिखड़ा हुआ है और जेवरात गायब हैं. उन्होंने बताया कि साने की कानबाला, सोने की ब्रासलेट, चांदी का पायल, चांदी का सिक्का सहित घरेलु समान गायब हैं. इस संबंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
