Darbhanga News: डीएमसीएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पॉकेटमारी करते धराया चोर
Darbhanga News:पुराने ओपीडी परिसर में सोमवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास एक युवक को पॉकेटमारी करते रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के पुराने ओपीडी परिसर में सोमवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास एक युवक को पॉकेटमारी करते रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया. भीड़ ने चोर की जमकर धुनाई कर दी. घटना से कुछ समय के लिये ओपीडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जानकारी के अनुसार चोर ने जेब से पैसा निकालने के बाद अपने साथी को दे दिया. चोर का साथी चोर भागने में सफल रहा. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपित को भीड़ से बचाते हुये कार्यालय ले गया. सुरक्षा कर्मियों ने प्रारंभिक पूछताछ की, जिसमें आरोपित ने पॉकेटमारी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है. बताया जा रहा है कि आरोपित पिछले कई दिनों से ओपीडी में भीड़ का फायदा उठाकर मरीजों और परिजनों की जेब काटने का प्रयास करता रहा है. बाद में आरोपित को बेंता थाना पुलिस को सौंप दिया गया. उधर, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी शक के आधार पर एक युवक को पुलिस के हवाले किया गया. बताया जाता है कि बिना किसी कारण के वह एक्स-रे कराने वाले लोगों के साथ लाइन में खड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
