Darbhanga News: शिवनगर घाट में ज्वेलर्स की दुकान से 10 लाख की चोरी

Darbhanga News: एक ज्वेलर्स की दुकान में शनिवार रात चोरों ने शटर काटकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:06 AM

Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में शनिवार रात चोरों ने शटर काटकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान से नकद 19 हजार रुपये, चार किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के जेवरात समेत लगभग 10 लाख के सामान की चोरी कर ली. दुकानदार अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर अपने घर सुपौल बाजार चले गए. रविवार की सुबह आठ बजे एक अन्य दुकानदार ने फोन पर शटर टूटने की सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर देखा कि तिजोरी को गैस कटर से काटा गया है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि दुकानदार की ओर से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है