Darbhanga News: परिमार्जन और दाखिल-खारिज का काम पूर्व की तरह चलता रहेगा ऑनलाइन

Darbhanga News: राजस्व महाअभियान के तहत जमाबंदी, नाम एवं खाता-खेसरा में सुधार के लिए प्रत्येक पंचायत में दो दिन शिविर लगाया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | September 9, 2025 6:30 PM

Darbhanga News: हायाघाट. राजस्व महाअभियान के तहत जमाबंदी, नाम एवं खाता-खेसरा में सुधार के लिए प्रत्येक पंचायत में दो दिन शिविर लगाया जाएगा. इससे पहले जमाबंदी पेपर एवं फॉर्म का वितरण किया गया है, ताकि रैयत लगने वाले शिविरों में आसानी से अपने कागजात में सुधार करवा सकें, लेकिन यह दो दिवसीय शिविर अपर्याप्त साबित हुआ. सैकड़ों ऐसे रैयत हैं, जिनका फॉर्म नहीं भरा सका. कई ऐसे भी रैयत हैं, जिनका जमाबंदी पेपर आया ही नहीं. ऐसे रैयत फॉर्म जमा नहीं कर पाने को लेकर काफी चिंतित हैं. इस संबंध में पूछने पर सीओ शशि कुमार भास्कर ने बताया कि रैयतों को घबराने की जरूरत नहीं है, हमलोग दो या तीन दिन अंचल में शिविर लगाने पर विमर्श कर रहे हैं. जल्दी ही फैसला लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि परिमार्जन और दाखिल-खारिज का जो काम है, वह पूर्व की तरह ऑनलाइन माध्यम से अप्लाइ चलता रहेगा, इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है. उन्होंने रैयतों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. कहा कि पूर्व की जो सतत प्रक्रिया है, वह चलती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है