Darbhanga News: भगवान गणेश के रंग में रंगा पूरा इलाका, दर्शन-पूजन को उमड़े श्रद्धालु

Darbhanga News:सुपौल बाजार सहित आसपास के गांवों में बुधवार से गणपति पूजा धूमधाम से शुरू हुई.

By PRABHAT KUMAR | August 27, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार सहित आसपास के गांवों में बुधवार से गणपति पूजा धूमधाम से शुरू हुई. आकर्षक पंडालों में गणपति की प्रतिमा का दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. इसे लेकर वातावरण भक्तिमय हो चुका है. ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा इलाका गुंजायमान है. सुपौल बाजार के मंदिर घाट में सनफ्लावर एकता संघ द्वारा इस वर्ष गणपति पूजा का 31वां वर्ष मनाया जा रहा है. समिति के सदस्य रवींद्र मंडल ने बताया कि इस बार 11 फीट उंची प्रतिमा स्थापित की गयी है. इनका दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. वहीं खेवा टोल में पूजा का 29वां वर्ष और वनदेवी नगर में 25वां वर्ष पूरा होने से भक्तों की उमंग बढ़ गयी है. वाल्मीकिनगर में बाल गोपाल मंडल की अगुवाई में पूजा पूरे जोश के साथ शुरू हो चुकी है. नेउरी टोले दाथ गांव में नवयुवकों की पहल से इस बार भी बप्पा का स्वागत जोर-शोर से किया गया है. सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां बेनीपुर, अलीनगर और बिरौल प्रखंड के दक्षिणी गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. प्रखंड के पश्चिमी हिस्से के पटनिया, जगन्नाथपुर और नौडेगा में भी समिति के पंडालों में पूजा आरंभ हो गई. गणपति के आगमन ने पूरे इलाके को धार्मिक रंग में रंग दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है