Darbhanga News: बारात पार्टी पर घात लगा कर किया हमला, दूल्हा समेत आधा दर्जन से अधिक जख्मी

Darbhanga News:सिमरी थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव से सजकर निकली बारात के लोरिका गांव की नुक्कड़ पर पहुंचते ही उपद्रवियों ने हमला कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | June 10, 2025 10:00 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. डीजे के साथ धूमधाम से सिमरी थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव से सजकर निकली बारात के लोरिका गांव की नुक्कड़ पर पहुंचते ही उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इसमें दूल्हा ललन सहनी सहित सात बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें अर्जुन सहनी व चंद्र किशोर सहनी की हालत गंभीर बतायी गयी है. इन दोनों को सिंहवाड़ा सीएचसी से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. शेष शिव शंकर सहनी, रामजी सहनी, प्रमोद सहनी, राहुल कुमार व विक्की कुमार का उपचार सिंहवाड़ा सीएचसी में किया गया. चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजय कुमार ने अर्जुन सहनी व चंद किशोर सहनी की हालत गंभीर बतायी है. रात में भागते समय गिरकर कई बारात चोटिल हो गए. अधिकतर बाराती जान बचाकर चौर होते हुये भागे. दूल्हे के चाचा शंकर सहनी ने बताया कि उसके भाई बिरजन सहनी के पुत्र ललन सहनी की शादी लोरिका निवासी स्व. सत्तो सहनी की पुत्री पूजा कुमारी से तय हुई थी. नौ जून की संध्या बाजे-गाजे के साथ बारात सजाकर गांव से रवाना किया गया. डीजे की धुन पर मंगल गीत गाती महिलाएं दूल्हे को गांव के नुक्कड़ तक छोड़ आयी. बारातियों ने बताया कि जैसे ही बारात लोरिका गांव के नुक्कड़ पर पहुंची तो वहां घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला बोल दिया. हमले के दौरान अर्जुन सहनी, चंद्र किशोर सहनी सहित कई लोगों को जख्मी होकर गिरते देख भगदड़ मच गयी. बारात एवं दूल्हा जैसे-तैसे बगीचे एवं चौर होकर भाग निकले. जख्मियों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर होने के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो बारातियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. बताया कि दूल्हा के एक रिश्तेदार एवं दुल्हन के गांव के युवकों ने सुयोजित ढंग से हमला किया है. मारपीट के बाद बाराती लौटने की जानकारी मिलते ही स्व. सत्तो सहनी की पत्नी निर्मला देवी बिलख उठी. विवाह के लिए सज-धजकर तैयार दुल्हन पूजा कुमारी, उनकी दो बहन व दोनो भाई सहित परिजन मायूस हो गये. गांव के लोग जख्मी दूल्हा एवं बारातियों को देखने सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचे. विवाह के मुहूर्त की चर्चा करते हुए जैसे-तैसे दूल्हा को शादी के लिए राजी किया. मंगलवार की अहले सुबह दुल्हा को लोरिका गांव स्थित विवाह मंडप पर पहुंचाया गया. लगभग एक घंटे के अंदर शादी की रस्म पूरी कर दुल्हन को विदा कर दिया गया. घटना की जानकारी पर सिंहवाड़ा पुलिस नेमामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है