Darbhanga News: शराब पीकर हंगामा कर रहा था चौकीदार व गृहरक्षक, हुई कार्रवाई

Darbhanga News:नशापान कर शोरगुल करना चौकीदार विमलेश कुमार सिंह एवं गृहरक्षक गौरव कुमार को महंगा पड़ गया.

By PRABHAT KUMAR | August 19, 2025 5:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नशापान कर शोरगुल करना चौकीदार विमलेश कुमार सिंह एवं गृहरक्षक गौरव कुमार को महंगा पड़ गया. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की अनुशंसा पर डीएम कौशल कुमार ने चौकीदार को निलंबित कर दिया है. जबकि गृहरक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मामला 18 अगस्त की रात लगभग 10 बजे का बताया जा रहा है. बहेड़ी थाना के सअनि धर्मेंद्र कुमार ने थाना परिसर स्थित चौकीदार भवन के पास शोरगुल सुना. अन्य पदाधिकारी व कर्मी के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि चौकीदार विमलेश प्रसाद सिंह व गृहरक्षक गौरव कुमार शोरगुल कर रहे हैं. दोनों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने पर दोनों के शरीर में अल्कोहल की मात्रा पायी गयी. मामले को लेकर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 संशोधित 2022 एवं बिहार सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1976 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने बताया कि बहेड़ा के अंचल पुलिस निरीक्षक को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था. जांच प्रतिवेदन में दोषी पाते हुए दोनों कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई. इस आलोक में चौकीदार विमलेश प्रसाद सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने एवं गृहरक्षक गौरव कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीएम को प्रतिवेदन भेजा गया. डीएम ने चौकीदार विमलेश प्रसाद सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के लिए प्रपत्र ””””””””क”””””””” का गठन करने का आदेश दिया. वहीं गौरव कुमार के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है