Darbhanga News: नहीं सुनी किसी ने पुकार तो ग्रामीणों ने खुद सड़क मरम्मत का उठा लिया बीरा

Darbhanga News:पटनिया-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोगों ने खुद इसकी मरम्मति का काम शुरू कर दिया है.

By PRABHAT KUMAR | June 1, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: बिरौल. पटनिया-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोगों ने खुद इसकी मरम्मति का काम शुरू कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद भी इस सड़क को दुरूस्त नहीं किये जाने पर अंतत: आपसी सहयोग से खुद पहल की है. बता दें कि विशेष रूप से बरसात में सड़क पर कीचड़ व गड्ढे में पानी जमा हो जाने से राहगीरों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार पंचायत और जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की गयी, लेकिन कोई पहल धरातल पर नहीं हुई. इसपर गांव के लोगों ने तय किया कि अब वे खुद इस समस्या का हल निकालेंगे. आपसी सहयोग और आर्थिक योगदान से सड़क की मरम्मति शुरू कर दी है. सड़क मरम्मत का कार्य गांव के युवा व बुजुर्गों के सहयोग से हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले सड़क के पुराने और टूटे हिस्से को जेसीबी से समतल किया गया. इसके बाद ईंट के टुकड़े डालकर सड़क को मजबूत आधार देने की कोशिश की जा रही है. मिट्टी व गिट्टी को बराबरी से फैलाकर उसे रोलर और जेसीबी से समतल कर सड़क को चलने लायक बनाया जा रहा है. लोगों ने श्रमदान के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है