Darbhanga News: कुलपति ने अधिकारियों को दिया टास्क

Darbhanga News:लनामिवि में कुलपति की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | May 5, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा.लनामिवि में कुलपति की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. पीआरओ डॉ बिंदु चौहान ने बताया कि इसमें प्रशासनिक एवं शैक्षणिक विषयों पर मंथन हुआ. कुलपति ने संबंधित सभी पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों तथा कर्मचारियों को राजभवन, शिक्षा विभाग तथा न्यायालय के आदेशों एवं पत्रों का ससमय प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कुलपति का कहना था कि लनामिवि अब “मेरु विश्वविद्यालय ” के रूप में घोषित है. सभी को सामूहिक प्रतिबद्धता, तटस्थता एवं तन्मयता से कार्य करने की जरूरत है, ताकि मेरु विश्वविद्यालय के अनुरूप तय मापदंडों पर विश्वविद्यालय खड़ा उतर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है