Darbhanga News: अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने गुरुद्वारा में टेका माथा
Darbhanga News:गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा, मिर्जापुर में सोमवार को बिहार राज अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा पहुंचे.
Darbhanga News: दरभंगा. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा, मिर्जापुर में सोमवार को बिहार राज अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा पहुंचे. उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेका. वहां उनका स्वागत किया गया. उन्होंने गुरुद्वारा को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी ली. गुरुद्वारा के प्रधान टहेल सिंह ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया. उपाध्यक्ष ने समस्याओं के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया. उनके साथ एसजीपीसी के चेयरमैन सूरज सिंह नलवा भी थे. मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा के सचिव गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, इंद्रपाल सिंह, मनजीत सिंह, रोमी सिंह, गोपाल सिंह, गुरमीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बलजीत कौर, अमृत कौर, भोला कौर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
