Darbhanga News: बिहार में सरपट दौड़ रही विकास की गाड़ी: विनय चौधरी
Darbhanga News:आधा दर्जन विकास योजनाओं की विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने सोमवार को आधारशिला रखते हुए कार्यारंभ किया
Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में आधा दर्जन विकास योजनाओं की विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने सोमवार को आधारशिला रखते हुए कार्यारंभ किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्र के गणमान्य मौजूद थे. मौके पर विधायक चौधरी ने कहा कि आज बेनीपुर विधानसभा का हर गांव, टोला, मोहल्ला व बसावट पक्की सड़क से जुड़ गया है. आने वाले समय में बची छोटी-मोटी सड़कों को भी मुख्य सड़क से जोड़कर आवागमन को सर्वसुलभ बनाया जायेगा. विधायक ने कहा कि बिहार में विकास की गाड़ी सरपट दौड़ रही है. इसमें न्याय के साथ विकास की परिकल्पना का पूरा ख्याल रखा गया है. मौके पर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, आशीष रंजन दास, सोनू ठाकुर, कुमलेन्दु मिश्र, दीपक मंडल, नारायण मिश्र, फूल कुमार मिश्र, जगन्नाथ मिश्र, गोलू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
