Darbhanga News: एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर हटाया जा सकता है मंदिर

Darbhanga News: समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार ने एलिवेटेड रोड परियोजना से संबंधित लंबित कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

By PRABHAT KUMAR | December 10, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार ने एलिवेटेड रोड परियोजना से संबंधित लंबित कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. बेंता चौक से कर्पूरी चौक के बीच मंदिर के पास से एलिवेटेड रोड को आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजना की समीक्षा की गई. बीएसआरडीसीएल के उप महाप्रबंधक ने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड एवं डीएमसीएच परिसर से संबंधित संयुक्त ओवरलैप का मानचित्र प्रस्तुत किया. डीजीएम ने बताया कि डीएमसीएच परिसर में एलिवेटेड रोड के लिए न्यूनतम अतिरिक्त 16 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता होगी. इसके अतिरिक्त मंदिर के समीप और अधिक भूमि की जरूरत होगी. कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए मंदिर के स्थानांतरण की आवश्यकता होगी. डीएम ने बीएसआरडीसीएल एवं बीएमएसआइसीएल को संयुक्त रूप से डीएमसीएच परिसर में एलिवेटेड रोड के लिये आवश्यक भूमि का विस्तृत नक्शा तैयार करने को कहा. पीएचइडी को निर्देश दिया गया कि वह अपना प्राक्कलन 10-12 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें. जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकारी भूमि का सीमांकन कार्य 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए.

बनाया जा रहा दोनार चौक का ट्रैफिक प्लान

बीएसआरडीसीएल के उपमहाप्रबंधक ने दोनार चौक पर प्रस्तावित ट्रैफिक प्लान के बारे में बताया. डीएम ने निर्देश दिया कि ट्रैफिक प्लान को पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करें. बैठक में डीएमसीएच के प्राचार्य, उप महाप्रबंधक डीजीएम, प्रबंधक बीएसआरडीसीएल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, बीएमएसआइसीएल के प्रतिनिधि, पीएचइडी के सहायक अभियंता, अपर समाहर्ता (राजस्व) आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है