Darbhanga News: तीन दिनों में छह डिग्री ऊपर चढ़ गया तापमान का पारा, आसमान से बरस रही आग
Darbhanga News:पिछले कुछ दिनों से अपेक्षाकृत तापमान का पारा नरम रहने के कारण राहत महसूस कर रहे लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. पिछले कुछ दिनों से अपेक्षाकृत तापमान का पारा नरम रहने के कारण राहत महसूस कर रहे लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी है. दो दिनों के भीतर तापमान में हुई जबर्दस्त वृद्धि ने जीना मुहाल कर दिया है. दिन तो दिन, रात भी काटना मुश्किल हो रहा है. कामकाजी लोगों के लिए घर से निकलना कठिन हो गया है. आग बरसाती धूप में कदम रखते हुए हलक सूखने लगता है. स्थिति यह हो गयी है कि सुबह साढ़े पांच बजे से ही आसमान में सूरज की चमक तीखी महसूस होने लगती है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, गर्मी भीषण रूप लेती चली जाती है. सड़कें सूनी पड़ जाती हैं. स्वभाविक रूप से इसका असर बाजार पर भी नजर आता है. दुकानों में ग्राहकों संख्या न के बराबर रहती है. शाम ढलने के बाद कुछ घंटे के लिए जरूर थोड़ी सी चहल-पहल दिखती है. इससे सबसे अधिक समस्या ठेला, रिक्शा चालक व दिहाड़ी मजूदरों को हो रही है. लोगों का दिन तो जैसे-तैसे निकल जाता है, लेकिन रात गुजारना भारी पड़ रहा है. उमस से राहत के लिये छत पर टहलने से सुकून नहीं मिल रहा है. उसमें बिजली की आंख-मिचौनी व लो वोल्टेज की समस्या आग में घी का काम कर रही है. बीती रात आधी रात बाद तक बिजली बार-बार गुल होती रही. एक बार बिजली गुल होने पर 15 से 20 मिनट के बाद वापस आपूर्त्ति बहाल की जा रही थी. गर्मी का आलम यह था कि बिजली कटते ही बदन से पसीना उबलने लगता था. इस वजह से लोगों की नींद पूरी नहीं हो सकी. बता दें कि पिछले शनिवार को जहां औसत उच्चतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री नीचे था, वहीं गुरुवार तक इसमें छह डिग्री का इजाफा दर्ज किया गया है. 37 डिग्री के आसपास इसे रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. वैसे राजेंद्र कृषि केंद्रीय विवि पूसा के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 30-31 मई को तेज हवा के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं. लोग शिद्दत से इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
