Darbhanga News: हड़ताली कर्मियों ने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन
Darbhanga News:बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17वें दिन भी जारी रहा.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17वें दिन भी जारी रहा. जिला अध्यक्ष सुरेश मंडल के नेतृत्व में दस सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रर्दशन किया गया. सयोजक धनंजय कुमार ने कहा कि 17 दिनों से बिहार सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कार्यालय में लिपिक स्तर का कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है. आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रदर्शन में संतोष रमण, पंकज कुमार, अमित रंजन नीतिश कुमार, विकास कुमार रंजन, शशि सक्सेना, सुमित कुमार वर्णवाल, रवि कुमार, अभय कुमार, अरुण कुमार चौधरी, आशिफ आलम, आलम, संजय कुमार, हर्ष कुमार, बबलू कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, नयन रजन, विनोद पासवान, सूर्य कुमार महतो, संतोष कुमार मण्डल, अजित कुमार, अभिमन्यु कुमार, संजीव श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, संजय सहनी, मीनू कुमारी, राजा कुमार पासवान, शशि कुमार यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
