Darbhanga News: डेढ़ महीने से लहेरियासराय थाना के पास लावारिस अवस्था में पड़ा था चोरी का ट्रैक्टर
Darbhanga News:हायाघाट थाना क्षेत्र से डेढ़ माह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर को लावारिस अवस्था में लहेरियासराय थाना के निकट बरामद किया गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. हायाघाट थाना क्षेत्र से डेढ़ माह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर को लावारिस अवस्था में लहेरियासराय थाना के निकट बरामद किया गया है. चोर ने लहेरियासराय टावर के पास खराब होने के कारण ट्रैक्टर छोड़ दिया. बुधवार को ट्रैक्टर के मालिक राकेश कुमार बाजार जाने के दौरान ट्रैक्टर को पहचाने. हायाघाट थानाध्यक्ष राहुल कुमार को सूचना दी. थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर को हायाघाट ले गए हैं. अहियापुर थाना क्षेत्र के खानपुर के राकेश कुमार ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि उन्हें हायाघाट के एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर कहा था कि कई समरसेबल गड़वाना है. वह सबमर्सिबल गाड़ने वाला सेट के साथ ट्रैक्टर लेकर हायाघाट पहुंच गए. 16 फरवरी को हायाघाट रेलवे पुल के पास बुलाया और रात में ट्रैक्टर गायब कर दिया. मामले को लेकर हायाघाट थाना में मामला दर्ज करवाया था. हालांकि चोरी के बाद ट्रैक्टर खराब होने के बाद वह छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया था, उस नंबर से कई ट्रैक्टर मालिक को समरसेबल गाड़ने के लिए कॉल किया गया था. अन्य लोग उसके झांसे में नहीं आए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से लावारिस अवस्था में सड़क किनारे ट्रैक्टर लगा था, लेकिन न ट्रैफिक थाना और न लहेरियासराय पुलिस का इस ओर ध्यान गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
