Darbhanga News: बीडीओ की गाड़ी पीछे देख वाहन लेकर भागा तस्कर, सड़क पर गिरी शराब की कार्टन व बोतलें

Darbhanga News:गाड़ी के अनियंत्रित होने से शराब की कार्टून व बोतलें नीचे गिर गयी.

By PRABHAT KUMAR | May 27, 2025 10:57 PM

Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा रही टोल डायवर्सन के निकट मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब तेज रफ्तार में शराब ले जा रही गाड़ी के अनियंत्रित होने से उसमें से शराब की कार्टन व बोतलें नीचे गिर गयी. बताया जाता है कि उसी समय बीडीओ की गाड़ी वहां से गुजर रही थी. संभवतः अधिकारी का वाहन देख तस्कर डर के मारे गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ाने लगा. इसी बीच गाड़ी के अनियंत्रित होने से शराब की कार्टून व बोतलें नीचे गिर गयी. लोगों ने इसकी सूचना सकतपुर थाना को दी. पुलिस वहां पहुंची. शराब को जब्त कर लिया. इस दौरान 375 एमएल की 30 बोतल में रखी 11.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है