Darbhanga News: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव ने किया रमौली पंचायत भवन का औचक निरीक्षण

Darbhanga News:जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव आरती कुमारी ने रमौली पंचायत भवन का औचक निरीक्षण कर पंचायती राज के क्रियान्वयन का जायजा लिया.

By PRABHAT KUMAR | September 3, 2025 10:11 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव आरती कुमारी ने रमौली पंचायत भवन का औचक निरीक्षण कर पंचायती राज के क्रियान्वयन का जायजा लिया. पंचायत के मुखिया रौशन मिश्र से पंचायत भवन पर होनेवाले कार्यों, वार्डों, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन आदि के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने पंचायत में नालसा आशा योजना को लागू कर बाल विवाह के रोकथाम की बात कही. ग्राम कचहरी बंद पाया गया. जिसपर सरपंच और ग्राम कचहरी सचिव को तलब किया. सरपंच नीतीश कुमार झा से ग्राम कचहरी के संचालन और लंबित मामलों की पूछताछ की. कचहरी में केवल तीन दिवानी मामले का लंबित होना बताया गया. सचिव ने मध्यस्थता अभियान और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया. मुखिया मिश्र ने सचिव आरती कुमारी को पंचायत सरकार भवन में उपलब्ध सभी संसाधनों, पुस्तकालय, आरटीपीएस काउंटर आदि को दिखाते हुए प्रशासनिक सहयोग करने का अनुरोध किया. सचिव ने सहयोग का भरोसा देते हुए रमौली को आदर्श पंचायत बनाने का प्रयास करने को कहा. मौके पर पंचायत सचिव अविनाश कुमार, आशीष कुमार झा, सुमन कुमार झा, अजीत मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है