Darbhanga News: निर्वाचन प्रक्रिया में अर्द्धसैनिक बलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण- डीएम

Darbhanga News:विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | October 8, 2025 10:18 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में अर्द्धसैनिक बलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. उनके लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. अर्द्धसैनिक बलों के आवासन एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित बीडीओ एवं सीओ को दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव की उचित व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, शौचालय, साफ-सफाई आदि की सुविधाएं समय से सुनिश्चित की जाए. स्थलों की पूर्व समीक्षा कर आवश्यक मरम्मत एवं व्यवस्था की कार्रवाई करें. बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है