Darbhanga News: झमाझम बारिश में बीच से दरक गयी सड़क, स्कूली बच्चों संग फंसे राहगीर
Darbhanga News:इलाके में बुधवार को झमाझम बारिश हुई.
Darbhanga News: तारडीह. इलाके में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. इस बारिश के कारण उच्च माध्यमिक विद्यालय चक्का से इजरहटा जाने वाली मुख्य सड़क बीच से दरक गयी. इस कारण स्कूली बच्चे समेत शिक्षक व कर्मी फंस गये. मालूम हो कि यहां दो पाली में विद्यालय का संचालन होता है. एक पाली में माध्यमिक स्तर व दूसरी पाली में उच्च विद्यालय स्तर के छात्रों को शिक्षा दी जाती है. सड़क बीच में ही दरक जाने की सूचना स्कूल के एचएम महेंद्र महतो ने सीओ को दी. सूचना मिलते ही सीओ दिलीप कुमार गुप्ता, बीडीओ प्रीति कुमारी व स्थानीय मुखिया महमूद आलम स्थल पर पहुंचे. जायजा लिया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड सह अंचल प्रशासन व स्थानीय मुखिया द्वारा इसका उपाय निकाला जा रहा है. वहीं सीओ ने बताया कि मिट्टी व ईंट-पत्थर भरकर तत्काल आवाजाही के लिए रास्ते को तैयार कराया जायेगा. एचएम ने बताया कि स्कूल तक पहुंचने का यही मुख्य सड़क है. इसी रास्ते से बच्चे तथा शिक्षक स्कूल आते-जाते हैं. भारी बारिश के कारण यह सड़क बीच में कई जगह पर धंसने से टूट गयी. इस कारण बच्चे समेत शिक्षक व कर्मियों को पहुंचना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
