बनने के साथ ही दरक कर धंस गयी सड़क, गुणवत्ता की खुली पोल

Darbhanga News:मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत राढ़ी पश्चिमी वार्ड 14 में नवनिर्मित सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी है.

By PRABHAT KUMAR | October 5, 2025 10:20 PM

फोटो संख्या-11 परिचय- राढ़ी पश्चिमी के वार्ड 14 में धंसने लगी नवनिर्मित सड़क. जाले. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत राढ़ी पश्चिमी वार्ड 14 में नवनिर्मित सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से क्षतिग्रस्त मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क को इस कदर घटिया बनाया गया है कि बनते ही उसमें दरारें आने लगी है. एक माह से अधिक दिन बीतने पर दरकी सड़क अब धंसने लगी हैं. वार्ड 14 में जय प्रकाश प्रसाद के घर से शर्मा चौक नगरडीह जाने वाली इस सड़क की मरम्मति सह पुनर्निर्माण करने वाली कंपनी का न तो कहीं बोर्ड है और न ही उसमें लगने वाले खर्च का ही जिक्र है. ग्रामीण शिवभक्त झा ने बताया कि इस मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क में पूर्व से ही ग्रामीण क्षेत्र में पीसीसी और चौर इलाका में कालीकरण था. पुनर्निर्माण में पीसीसी के उपर पीसीसी व चौर इलाके में कालीकरण का पुनर्निर्माण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है