Darbhanga News: सरकारी स्कूलों के प्रार्थना सत्र का फोटो अब पोर्टल पर होगा अपलोड

Darbhanga News:सरकारी स्कूलों में अब प्रत्येक कार्य दिवस को प्रार्थना सत्र का फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | August 14, 2025 7:11 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सरकारी स्कूलों में अब प्रत्येक कार्य दिवस को प्रार्थना सत्र का फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने कहा है कि सरकारी विद्यालयों के एचएम को प्रत्येक दिन विद्यालय की प्रार्थना सभा का अक्षांश एवं देशांतर के साथ तस्वीर भेजने का पूर्व से निर्देश है. 11 अगस्त को विभागीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इसकी समीक्षा की गयी. अधिकांश विद्यालय प्रधानों से वार्ता होने के बावजूद फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं कराया गया. कुछ विद्यालयों के प्रधान से संपर्क नहीं हो पाया. इसकी सूची संलग्न करते हुए कहा है कि इससे लगता है कि अभी भी कतिपय विद्यालय द्वारा प्रार्थना सभा का फोटोग्राफ नहीं दिया जा रहा है और न समीक्षा की जा रही है. निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि जिन विद्यालयों द्वारा प्रार्थना सभा का फोटोग्राफ नहीं लिया जा रहा है, उनको चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है