Darbhanga News: छठ के बाद डीएमसीएच में बढ़ी मरीजों की संख्या
Darbhanga News:छठ पर्व समाप्त होते ही डीएमसीएच में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है.
Darbhanga News: दरभंगा. छठ पर्व समाप्त होते ही डीएमसीएच में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. बुधवार को मुख्य ओपीडी में 2500 से अधिक मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया. दीपावली और छठ पर्व के दौरान ओपीडी में मरीजों की संख्या घटकर 1500 से 2000 के बीच रह गई थी. अब फिर से अस्पताल में भीड़ बढ़ने लगी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तरह 3000 के पार चली जाएगी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार पर्वों के दौरान लोग व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य समस्याओं को टाल देते हैं. बुधवार को मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, नेत्र, स्त्री एवं प्रसूति तथा बाल रोग विभागों में मरीजों की लंबी कतारें देखी गइ.
मेडिसिन विभाग में 500 मरीजों ने कराया चेकअप
जानकारी के अनुसार मेडिसिन विभाग में अकेले करीब 500 मरीजों ने परामर्श लिया. जबकि ईएनटी विभाग में 200 से अधिक मरीज पहुंचे. आर्थो, सर्जरी, नेत्र व चर्म रोग विभाग में भीड़ इतनी रही कि कई मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इसी तरह स्त्री एवं प्रसूति विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं जांच कराने आइ. अस्पताल परिसर में सुबह से ही भीड़ रही.
मौसम में बदलाव से बढ़े मरीज- चिकित्सक
चिकित्सकों ने बताया कि छठ के बाद आम तौर पर मौसम में बदलाव और खानपान की अनियमितता के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. खास तौर पर सर्दी, जुकाम, बुखार, एलर्जी और पाचन संबंधी रोगों के मरीज अधिक देखे जा रहे हैं. कुछ मरीज पुराने रोगों की जांच या फॉलोअप के लिए भी आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
