Darbhanga News: जल और पर्यावरण संकट को लेकर राजनीतिक दलों को एक मत होकर काम करने की जरूरत

Darbhanga News:शहर में जल और पर्यावरणीय संकट के कारण और समाधान विषय पर डॉ आरबी खेतान की अध्यक्षता में परिचर्चा हुई.

By PRABHAT KUMAR | June 4, 2025 11:14 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शहर में जल और पर्यावरणीय संकट के कारण और समाधान विषय पर डॉ आरबी खेतान की अध्यक्षता में परिचर्चा हुई. पर्यावरण दिवस पर तालाब बचाओ अभियान, भारत नेपाल कमला मैत्री मंच एवं प्रभात दास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित परिचर्चा में डॉ विद्यनाथ झा ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में गहराते जल और पर्यावरण संकट के समाधान के लिये सभी राजनीतिक दलों को एक मत होकर काम करने की जरूरत है. राम नारायण झा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के साथ एक अलग से इस विषय पर बैठक आयोजित की जाए. रवि के पटवा ने अभियान में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी की जरूरत पर बल दिया. डॉ शारदा नंद चौधरी ने शहर से जल निकासी और पर्यावरण के सवाल को समग्रता में अध्ययन करने एवं समाधान की बात कही. डॉ कल्याण भारती और डॉ बलराम राम ने इसे जन आंदोलन एवं राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने पर जोर दिया. डॉ जावेद अब्दुल्ला ने इस विषय पर बुद्धिजीवियों से आगे आने का अनुरोध किया. मालती देवी, शोभा शुक्ला, इंदिरा कुमारी, दुर्गा देवी ने अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं के भागीदारी बढ़ाने का सुझाव दिया. परिचर्चा में अविनाश भास्कर, अभिषेक, मोदनाथ मिश्र, डॉ. कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार झा, धर्मेंद्र यादव, उमेश राय, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार साह, रणवीर कुमार, ओमप्रकाश, अनिल कुमार ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन अजित कुमार मिश्र, विषय प्रवेश नारायण जी चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन मो. तसीम नवाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है