Darbhanga News: शिक्षक मंसूर के हत्यारे की हो अविलंब गिरफ्तारी व आश्रितों को मिले नौकरी
Darbhanga News:प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की बैठक में ज्वलंत मुद्दाें पर चर्चा की गई.
Darbhanga News: दरभंगा. प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की बैठक में ज्वलंत मुद्दाें पर चर्चा की गई. जिलाध्यक्ष जीवछ पासवान की अध्यक्षता में सिंहवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नासीरगंज के शिक्षक मो. मंसूर आलम के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी तथा उनके आश्रितों को नौकरी देने की मांग उठी. शिक्षक नेताओं ने राज्य कमेटी के निर्णय के अनुसार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए जिला मुख्यालय पर शिक्षकों का कन्वेंशन करने का निर्णय लिया. सम्मानित अध्यक्ष श्रीनारायण यादव ने राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के न्याय आदेश के आलोक में प्रोन्नति का लाभ नहीं देने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष आंदोलन करने की बात कही. मुख्य संरक्षक नंदन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना चाहिए. जिला सचिव मो. शाहनवाज आलम ने संगठन के सभी पदाधारकों से सघन सदस्यता अभियान चलाने की अपील की. मौके पर जितेंद्र ठाकुर, भोला प्रसाद, मो. गुफरान, फतेह आलम, लाल कुमार यादव, अश्वनी कुमार राम, संतोष मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
