Darbhanga News: नगर आयुक्त ने जलनिकासी को ले डीएमसीएच व भटवा पोखर का किया मुआयना
Darbhanga News:डीएमसीएच परिसर के जलजमाव व आउटलेट भटवा पोखर तक नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ आदि ने बुधवार को मुआयना किया.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर के जलजमाव व आउटलेट भटवा पोखर तक नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ आदि ने बुधवार को मुआयना किया. नगर आयुक्त वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद जलनिकासी के लिए आवश्यक निर्देश दिया. भटवा पोखर पहुंचने पर पानी ओवरफ्लो देख नाराजगी जहिर की. पीएचइडी संप हाउस कर्मी को अनुपस्थित पाया. जानकारी लेने पर पानी निकालने के लिए पीएचइडी द्वारा तीन शिफ्ट निकलवाने का कार्य कराने की बात कही गई. इसके लिए एक स्थाई कर्मी तैनात कर रखा है. मौके पर संबंधित कर्मी द्वारा अपनी जगह भांजे से काम कराने की बात सामने आयी. वहीं दूसरी शिफ्ट के लिए लगाए गए कर्मी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति से काम कराने और रात्रि में पानी निकालने के लिए संप हाउस ऑन नहीं किये जाने की बात सामने आयी. नगर आयुक्त ने सभी नाम सूचीबद्ध कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बुडको द्वारा नाला निर्माण के बाद की दुर्दशा को भी देखा. नगर आयुक्त ने जोन प्रभारियों को नाला साफ कराते रहने का निर्देश दिया. बता दें कि मेडिसिन विभाग छोड़ परिसर के अन्य भागों पानी का निकास हो गया था. अस्पताल परिसर की संरचना पुराना होने के कारण सड़क उंची होने की वजह से जलजमाव बताया गया. बुडको द्वारा नवनिर्मित बेढंगे नाला निर्माण से जलनिकासी का फ्लो सही नहीं रहने से लोग पानी निकलने में देरी होना समस्या मान रहे हैं. नाला की चौड़ाई कम कर निर्माण कर दिया गया. जहां आठ से 10 फुट चौड़ा नाला था, उस स्थान पर तीन से चार फुट चौड़ा नाला बना दिया गया है. नगर प्रबंधक ने नाला निर्माण में बुडको को दोषी बताया. संप हाउस संचालन में लापरवाही बरते जाने की बात कही है. मौके पर जोन प्रभारी मुन्ना राम, राकेश कुमार मौजूद थे. डीएमसीएच उपकेंद्र यार्ड में कार्य के लिए आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति दरभंगा. डीएमसीएच उपकेंद्र यार्ड में गुरुवार को रखरखाव कार्य होगा. इसे लेकर फीडर संख्या एक, चार व पांच सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शटडाउन पर रहेगा. इस दौरान डीएमसीएच अस्पताल, काॅलेज, हाॅस्टल, शाहगंज, बेंता चौक, हास्पिटल रोड, अयाची नगर आदि इलाकों की बिजली गुल रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
