Darbhanga News: विधायक ने संभावित कोराना के खतरे से निबटने की तैयारी का लिया जायजा

Darbhanga News:स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना के संभावित खतरे से निबटने की तैयारी का जायजा लिया.

By PRABHAT KUMAR | May 28, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना के संभावित खतरे से निबटने की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान संभावित कोरोना से जंग लड़ने की अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयारी शून्य रहने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. शीघ्र इसकी तैयारी करने के लिए अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक व स्वास्थ्य प्रबंधक को कहा. इस दौरान विधायक ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. साफ-सफाई की लचर व्यवस्था देख स्वास्थ्य प्रबंधक को हिदायत देते हुए इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया. मुआयना के क्रम में अस्पताल में पदस्थापित 21 चिकित्सकों में 19 गायब मिले. अस्पताल में मात्र दो चिकित्सक डॉ संजय सिंह व डॉ किरण भारती के साथ-साथ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कुमारी भारती उपस्थित थी. प्रभारी उपाधीक्षक संभावित कोरोना की पूर्व तैयारी के नाम पर अस्पताल में बी टाइप के 55, डी टाइप के 88 एवं कॉन्सुलेशन के 68 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद रहने व गत कोरोना काल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट खराब रहने की बात कही. इसपर विधायक चौधरी ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए अविलंब ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत करने की मांग की. साथ ही अस्पताल के उपरी तल पर कम से कम 50 बेड का कोरोना वार्ड तैयार रखने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल सिंह से पदस्थापित चिकित्सकों का रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध प्रतिवेदन उच्चाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक रीना सिंह से कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन तोड़ दिए जाने के कारण सभी चिकित्सक अनावश्यक समय व्यतीत कर रहे हैं. उनसे महिनाम व रमौली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नियमित आउटडोर संचालित कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है