Darbhanga News: नगर परिषद के लिए मंत्री ने 31 योजनाओं की रखी आधारशिला

Darbhanga News:मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में नप क्षेत्र की 31 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

By PRABHAT KUMAR | September 28, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: जाले. नगर विकास व आवास मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में नप क्षेत्र की 31 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह नगर परिषद की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा. इन योजनाओं में मुख्यतः नवनिर्मित सड़कें, आरसीसी गलियां, नाले तथा सार्वजनिक उपयोगिता कार्यों को शामिल किया गया है. नप क्षेत्र के सभी वार्डों में यह योजनाएं क्रियान्वित होंगी. इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सहूलयित होगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है. जाले विस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. शेष बची योजनाओं को भी शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के लिए दो फेज में तकनीकी अनुमोदन की स्वीकृति दी है. प्रथम चरण में जलापूर्ति योजना के लिए 14 करोड़ 11 लाख 15 हजार, 796 की स्वीकृति मिली है. वहीं द्वितीय चरण में जलापूर्ति योजना के लिए 14 करोड़ 99 लाख 37 हजार 435 की स्वीकृति है. इस स्वीकृति से नगर परिषद क्षेत्र के हजारों परिवारों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और आमलोगों को पेयजल संकट से बड़ी राहत मिलेगी. वहीं नप क्षेत्र में 20 योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंटू कुमार मेहता, उपमुख्य पार्षद शमशाद खान, कार्यपालक पदाधिकारी सुंदरम सानंद, प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ रुपेश कुमार, राघवेंद्र प्रसाद, पवन कुमार मेहता, कमतौल-अहियारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद समेत कई वार्ड पार्षद, उनके प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है