Darbhanga News: एसडीओ के हस्तक्षेप पर खुला पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग का ताला
Darbhanga News:लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग सुबह पहुंचे विभिन्न सेमेस्टर के छात्र- छात्रा विभाग में ताला लगा देख आक्रोशित हो गये.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग सुबह पहुंचे विभिन्न सेमेस्टर के छात्र- छात्रा विभाग में ताला लगा देख आक्रोशित हो गये. इसी बीच विभाग पहुंची विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्या कृति सिंह काव्या, प्रो. पुष्पम नारायण ने छात्रों को शांत कराया तथा विवि के अधिकारियों से बातचीत की. बताया जाता है कि विवि के अधिकारियों एवं विभागाध्यक्ष ने सदर एसडीओ से 26 दिसंबर तक दिये गये समय का हवाला देते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया. एसडीओ की पहल के बाद विभाग के भवन का ताला खुला. इसके बाद कुछ देर विलंब से परीक्षा सहित वर्ग का संचालन हो सका.
ट्रस्ट ने लगा दिया था भवन में ताला
बता दें कि न्यायालय से कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट, राज दरभंगा को भवन व भूमि सहित करीब सात कट्ठा जमीन का डिग्री दिया है. इसी के आधार पर दंडाधिकारी के साथ ट्रस्ट के कर्मचारी भवन व भूमि हस्तगत करने के लिये रविवार को पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग पहुंचे थे. वार्ता के दौरान कुलसचिव ने परीक्षा का हवाला देते हुए जगह खाली करने के लिए 26 दिसंबर तक का समय मांगा था. उस दौरान ट्रस्ट एवं विश्वविद्यालय दोनों ने भवन में अपना-अपना ताला जड़ दिया था. मामले में विश्वविद्यालय का कहना है कि न्यायालय सहित सक्षम प्राधिकार के समक्ष विवि अपना पक्ष रखेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
