Darbhanga News: बीस सूत्री की पहली बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा
Darbhanga News:प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार व अवैध निकासी का मुद्दा छाया रहा. उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने माउंबेहट गांव में करीब नौ लाख की लागत से नवकी पोखर से चमरगोड़ा तक छह सौ फीट नाला निर्माण की योजना में बिना काम के ही पैसे की अवैध निकासी वर्तमान पीओ द्वारा कर लेने की बात कही. कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर वरीय पदाधिकारी पुष्पिता झा द्वारा भौतिक जांच के बाद भुगतान पर रोक व भुगतान की गयी राशि की वापसी की रिपोर्ट दी गयी थी. इस संबंध में पीओ राजेश रोशन ने कनीय अभियंता द्वारा उपलब्ध करायी गयी मापी पुस्तिका के आधार पर भुगतान करने की जानकारी देते हुए इसकी वापसी का आश्वासन सदस्यों को दिया. उपाध्यक्ष ने मनरेगा योजना से हाइ स्कूल के प्रांगण में मिट्टी भराई के नाम पर 10 लाख से अधिक की अवैध निकासी, संस्कृत विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई व खरंजाकरण में व्यापक गड़बड़ी का मामला उठाया. इसपर पीओ ने योजनाओं में हुई गड़बड़ी को स्वीकारते हुए इसमें सुधार करने का आश्वासन दिया. वहीं सदस्य राम दयाल सहनी ने जगदीशपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में 22-23 से 24-25 के बीच लगातार तीन वर्षों में मिट्टीकरण के नाम पर अवैध निकासी किए जाने, श्मशानघाट में तीन वर्षों के भीतर मिट्टी भराई के नाम पर 50 लाख से अधिक की निकासी किए जाने व फतेहपुर कब्रिस्तान में वृक्षारोपण के नाम पर लाखों की फर्जी योजना चलाने का मुद्दा उठाया. इसपर पीओ ने आरोपों की भौतिक जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. राम दयाल सहनी ने मखाना प्रोसेसिंग मशीन लगाने के लिए जिला से आग्रह करने का सुझाव दिया. इधर सदस्य रमेश चौधरी द्वारा नेहरा गांव में एपीएचसी, थाना व कॉलेज को सीओ द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराने का मामला उठाया. कहा कि नेहरा गांव में डेढ़ सौ एकड़ से अधिक सरकारी भूमि अवैध कब्जे में है, फिर भी इन सरकारी संस्थाओं को सीओ द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस कारण इनके भवन निर्माण की प्रक्रिया लंबित पड़ी है. सदस्यों ने पीएचसी प्रभारी डॉ सुप्रिया नारायण की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया. साथ्ज्ञ ही प्रखंड में चल रहे अवैध नर्सिंग होम की जांच का भी प्रस्ताव पास हुआ. सदस्य अनुराधा झा ने जीविका दीदियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने का आग्रह किया. संचालन बीडीओ डीएल यादव ने किया. मौके पर बीपीआरओ अशोक कुमार, सीडीपीओ, प्रमुख सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
