Darbhanga News: मां एवं दादी की तलाश में मधुबनी से डीएमसीएच पहुंच गया सात साल का मासूम

Darbhanga News:मां की ममता और बच्चे के विश्वास का एक मार्मिक दृश्य शनिवार को डीएमसीएच परिसर में देखने को मिला.

By PRABHAT KUMAR | December 20, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मां की ममता और बच्चे के विश्वास का एक मार्मिक दृश्य शनिवार को डीएमसीएच परिसर में देखने को मिला. मधुबनी से एक सात साल का बच्चा असलम अपनी मां और दादी को ढूंढ़ते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंच गया. छोटे भाई का इलाज कराने मां एवं दादी अस्पताल आयी थी. पीछे- पीछे असलम भी निकल गया. किसी तरह वह अस्पताल पहुंच गया. परिसर में रोते बच्चे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी. काफी खोजबीन के बाद छोटे बच्चे को उसकी मां व दादी से मिलाया गया. जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के बासोपट्टी निवासी मो अरशद की पत्नी व उसकी मां, छोटे बेटे को इलाज के लिए शनिवार को डीएमसीएच के लिये निकली थी. किसी कारणवश वह अललपट्टी में ही एक निजी अस्पताल में बच्चे का उपचार कराने लगी. उधर, घर पर मौजूद सात वर्षीय बड़ा बेटा मां से मिलने की चाह लिए अकेले ही निकल पड़ा और किसी तरह डीएमसीएच पहुंच गया. अस्पताल परिसर में मां व दादी को वह खोज रहा था. चारों ओर अनजान चेहरे, भीड़ और शोर के बीच रोते हुए वह मां और दादी को पुकार रहा था. इसी दौरान अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ी. कर्मियों ने बच्चे को अपने पास बिठाया. पानी पिलाया और शांति से बातचीत कर पूरी जानकारी ली.

मोबाइल नंबर ने बच्चे को मां से मिलाया

सुरक्षाकर्मी ने बच्चे से उसका पता पूछा. पिता का मोबाइल नंबर मांगा. सुरक्षा कर्मियों ने डीएमसीएच प्रशासन की मदद से उसके परिजनों की खोजबीन शुरू की. इसी बीच बच्चे ने पिता का मोबाइल नंबर बताया. फिर उसके पिता को फोन किया गया. पिता के फोन करने पर अललपट्टी से मां डीएमसीएच पहुंची और बेटे को साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है