Darbhanga News: सुरक्षा के मद्देनजर दुर्गा पूजा पंडालों के निकट बिजली विभाग तार को कर रहा ऊंचा
Darbhanga News:शहरी क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द बिजली तार को बिजली विभाग सुरक्षा के मद्देनजर ऊंचा कर रहा है.
By PRABHAT KUMAR |
September 14, 2025 10:52 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. शहरी क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द बिजली तार को बिजली विभाग सुरक्षा के मद्देनजर ऊंचा कर रहा है. वहीं कहीं आवश्यकता अनुसार किनारे कर रहा है. 11केवीए लाइनों में गार्डिंग वायर लगाया जा रहा है. बता दें कि कुछ पंडाल के मार्ग में 11 व 33 केवीए लाइन गुजरती है. वहीं विभाग ने शहर में दुर्गा पूजा समितियों से अस्थायी कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर बिजली उपयोग करने तथा पंडालों में मानक के अनुरूप बिजली उपकरण लगाने की अपील की है, ताकि किसी तरह की हानि न हो. शहरी इइइ विकास कुमार ने बताया कि एइ, जेइ व लाइन मैन को लूज तारों को सही करने, पंडालों के इर्द-गिर्द केबुल को उंचा करने का निर्देश दिया गया है. पूजा समिति आवेदन देकर अस्थायी कनेक्शन लें. सभी संबंधित जेइ को अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पंडालों में लाइट आदि के लिए मानक के अनुरूप ही बिजली उपकरणों का उपयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है