Darbhanga News: बाइक की ठोकर से वृद्धा की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Darbhanga News:घोड़दौड़ से कोरौनी जाने वाली नवनिर्मित सड़क पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से कोरौनी महादलित टोल की वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | September 16, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. घोड़दौड़ से कोरौनी जाने वाली नवनिर्मित सड़क पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से कोरौनी महादलित टोल की वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका स्व. रामलखन राम की 68 वर्षीया पत्नी मीना देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि वृद्धा निस्ता पंचायत के अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के निकट नवर्निर्मित सड़क किनारे बकरी चरा रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार नगर पंचायत भरवाड़ा का युवक भी जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लोगों के सहयोग से महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं डीएमसीएच में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है. मामले में मृतका के पुत्र वरुण राम ने बाइक चालक के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है