Darbhanga News: ग्राहक बैंक में भर रहा था पर्ची, बगल में बैठकर अपराधी निकाल रहा था पैसा
Darbhanga News:अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से एक ग्राहक का रुपये लेकर भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Darbhanga News: बेनीपुर. अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से एक ग्राहक का रुपये लेकर भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार अपराधी समस्तीपुर का बताया जा रहा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि इस दौरान बैंक शाखा के बाहर बाइक से खड़ा आरोपित का साथी मौके की नजाकत को देख भाग निकला. जानकारी के अनुसार बिरौल थाना क्षेत्र के रुपनगर निवासी मो. शमीम मंगलवार को बेनीपुर एसबीआइ मुख्य शाखा में तीन लाख 75 हजार रुपए जमा करने के लिए आये थे. इसी दौरान अपराधी ने चकमा देकर पैसे लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. पीड़ित शमीम ने बताया कि पैसे से भरा पॉलिथीन बैंक में कुर्सी पर रखकर जमा पर्ची भरने लगा. इसी बीच एक महिला ने भी उन्हें एक पर्ची भर देने का अनुरोध किया. उसे वे भर रहे थे. इसी बीच एक व्यक्ति वहां आया और रुपए भरे पॉलिथीन पर अपना बैग रखकर बगल में बैठ गया. फिर धीरे-धीरे उस पॉलिथीन से पैसा निकाल कर अपने बैग में रखने लगा. इसी दौरान कुछ पैसे नीचे गिर गये, जिसपर उनकी नजर पड़ गयी. इसे देख अपराधी वहां से भागने लगा. शमीम के शोर मचाने पर लोगों ने उसका पीछा करते हुए अनुमंडल अस्पताल के सामने दबोच पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसया पूछताछ व जांच के क्रम में उसके बैग से तीन लाख 16 हजार रुपए बरामद भी हो गये. वहीं 59 हजार रुपए नहीं मिल रहे हैं.
एक माह पहले ही आरा जेल से निकला है आरोपित
पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी अपने को समस्तीपुर मथुरापुर निवासी राजकुमार तिवारी का पुत्र मिंटू तिवारी बता रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि यह शातिर अपराधी है. एक माह पूर्व इसी तरह के मामले में आरा जेल से छूटकर आया है. इनलोगों का सक्रिय गिरोह काम कर रहा है. इसका एक साथी अपाची बाइक से था, जो भागने में सफल हाे गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
