Darbhanga News: शहर में आठ स्थानों पर प्याउ का संचालन करेगा निगम

Darbhanga News:चिलचिलाती धूप और लू की थपेड़े झेल रहे दिहाड़ी मजदूरों व राहगीरों के लिए प्याउ सेंटर खोला जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | April 9, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: दरभंगा. चिलचिलाती धूप और लू की थपेड़े झेल रहे दिहाड़ी मजदूरों व राहगीरों के लिए प्याउ सेंटर खोला जाएगा. इसकी तैयारी में नगर निगम प्रशासन जुटा है. चयनित स्थल पर मिट्टी के मटका में शीतल पेयजल उपलब्ध होने पर लोगों को राहत मिलेगी. आठ स्थानों पर प्याउ संचालन की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए स्थल चिन्हित कर कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पर्यवेक्षक भी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. इस बावत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया है. बाजार प्रभारी राजाराम ने बताया कि चिन्हित कुछ स्थलों पर प्याउ का संचालन शुरू कर दिया गया है. शेष के लिए जरूरी सामान क्रय किया जा रहा है. बता दें कि भीषण गर्मी एवं जलसंकट के मद्देनजर डीएम राजीव रोशन ने आदेश दिया था.

इन स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था

दरभंगा टावर चौक पर प्याऊ कैंप पर दैनिक कर्मी गणेश प्रधान तैनात रहेंगे. आयकर चौक के लिए रामा राम, दोनार चौक पर राजकुमार पासवान, अललपट्टी चौक पर मो दिलशाद, नाका छह के लिए मो तुफैल अहमद, बबलू राय, बेंता चौक पर सुनील कुमार मंडल, लोहिया चौक पर प्रशांत कुमार, महेश राउत, निबंधन कार्यालय लहेरियासराय के लिए संजीत कुमार मिश्र, राजकिशोर पासवान की ड्यूटी लगाई गई है. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्याउ का संचालन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है