Darbhanga News: निगम ने जब्त कर ली सड़क पर पड़ी छह ट्रैक्टर मिट्टी

Darbhanga News:बेला मोड़ से दिल्ली मोड़ जाने वाली सड़क पर एक पखवाड़ा से पड़ी मिट्टी को नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को जब्त कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | June 5, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बेला मोड़ से दिल्ली मोड़ जाने वाली सड़क पर एक पखवाड़ा से पड़ी मिट्टी को नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को जब्त कर लिया. कर्मियों ने छह ट्रैक्टर मिट्टी जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से उठा नगर भवन में जमा कर दिया. बताया जाता है कि बेला दुर्गा मंदिर से पहले कचरा प्वाइंट के निकट हाइवा से किसी ने मिट्टी गिराकर छोड़ रखी थी. सड़क पर मिट्टी जमा रहने के कारण वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. बारिश होने पर फिसलन हो जाने से वाहन परिचालन खतरनाक हो गया था. बता दें कि मिट्टी गिराने वालों की इधर-उधर से जोन प्रभारी गौतम राम कर्मियों के जरिए पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ. अंततः मिट्टी जब्त कर ली गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है