Darbhanga News: सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण समिति ने तैयारियों पर किया विमर्श

Darbhanga News:जानकी मंदिर तुमौल परिसर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष दयानाथ झा की अध्यक्षता में हुई.

By PRABHAT KUMAR | August 8, 2025 10:11 PM

Darbhanga News: अलीनगर. जानकी मंदिर तुमौल परिसर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष दयानाथ झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें नौ अगस्त को प्रस्तावित पुस्तकालय के शिलान्यास समारोह को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. समिति के महासचिव मृत्युंजय मृणाल ने कहा कि शिलान्यास समारोह में मिथिला के विद्वान, शिक्षाविद, समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है. वहीं कासिंदसंविवि के पूर्व कुलपति पं. रामचन्द्र झा, मौनी बाबा, शिक्षक प्रेम मोहन मिश्र, चिकित्सक एमके शुक्ला सहित प्रखंड व अनुमंडल के विभिन्न पदाधिकारीयों ने आने की स्वीकृति दी है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष शिव शंकर झा, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार झा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र झा, सुनील झा, अनिल झा, संदीप मिश्र, जय प्रकाश मंडल, राघवेन्द्र झा, प्रेम शंकर झा, सत्यम कुमार झा, चन्द्र किशोर झा, प्रत्युष राय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है