Darbhanga News: नकली इंजेक्शन बरामद होने को लेकर बाजार से प्रोडक्ट वापस लेगा कंपनी

Darbhanga News:विभिन्न दवा दुकानों में नकली दवा मिलने की शिकायत के मद्देनजर ड्रग कंट्रोलर ने पिछले दिनों जांच के लिएसैंपल उठाया था.

By PRABHAT KUMAR | June 2, 2025 11:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विभिन्न दवा दुकानों में नकली दवा मिलने की शिकायत के मद्देनजर ड्रग कंट्रोलर ने पिछले दिनों जांच के लिएसैंपल उठाया था. 29 मई को बेंता अयाचीनगर में समेत कई दवा दुकानों से एमक्योर कंपनी का लेबल लगा इंजेक्शन जब्त किया गया था. यह इंजेक्शन मरीजों को क्रिटिकल स्थिति में खून की कमी होने पर दिया जाता है. जीवन रक्षक दवा को गलत तरीके से बेचे जाने की शिकायत कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग से की थी. बताया जाता है कि इसके मद्देनजर विभागीय छापेमारी की गयी. दवा की संदिग्धता को देखते हुए कंपनी ने अपने सभी स्टाॅकिस्ट से डिलीवर किये गये इंजेक्शन को वापस भेजने को कहा है, ताकि मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके. बताया जाता है कि एक वायल की कीमत करीब 3600 रुपये है.

डुप्लीकेट ड्रग्स कारोबारियों में हड़कंप

जानकारी के अनुसार नगर के विशेषकर बेंता इलाके में धड़ल्ले से नकली दवा बेची जा रही है. इस गोरखधंधे में कई नामी दुकानदार भी शामिल बताये गये हैं. उंची कीमत लेकर भी लोगों को गलत दवा ये बेचते हैं. आमजनों का कहना है कि अगर ड्रग कंट्रोलर सही से जांच करे, तो और भी कई तरह की नकली दवा पकड़ में आ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है