Darbhanga News: शहर के प्रदूषण का स्तर मध्यम, एक्यूआइ लेवल 106 पर

Darbhanga News:अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में मौसम ने करवट बदल लिया है. हवा के साथ- साथ छिटपुट बारिश से लोगों को ठंड महसूस होने लगी है.

By PRABHAT KUMAR | October 30, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में मौसम ने करवट बदल लिया है. हवा के साथ- साथ छिटपुट बारिश से लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. इधर, मौसम में बदलाव होने के साथ ही शहर के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक्यूआइ लेवल 106 पर रहा, जिसे मध्यम स्थिति माना जायेगा. नवंबर व दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ने से प्रदूषण लेवल में वृद्धि होने की संभावना है. इसे लेकर चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहने की बात कही है.

मंगलवार को 167 होगा प्रदूषण स्तर

आगामी सात दिनों में एक्यूआइ लेवल 150 को पार कर जायेगा. मंगलवार को सर्वाधिक 167 पर रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. सोमवार को यह 166 पर रहेगा. जबकि शुक्रवार को प्रदूषण लेवल सप्ताह के न्यूनतम स्तर 96 पर रहने की संभावना है.

जून- जुलाई में दो अंको पर था पॉल्यूशन लेवल

जानकारी के अनुसार बीते जून- जुलाई यानी गर्मी के मौसम में एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लेवल दो अंकों पर रहा. इस बीच यह स्तर 100 से कम रही, जिसे संतोषजनक माना जाता है.

101 से 200 के बीच माना जाता मध्यम

जानकारों के मुताबिक शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता बेहतर मानी जाती है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच बेहद खराब, 301 से 400 के बीच खतरनाक स्थिति रहती है. वहीं 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है