Darbhanga : मिथिला के पाहुन भगवान राम के जन्मोत्सव को लेकर भगवा झंडों से पटा शहर
मिथिला के पाहुन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर नजर आया.
राम-जानकी व हनुमान मंदिरों की हुई भव्य साज-सज्जा वातावरण में गूंज रहे भक्तिगीतों के बोल रामनवमी पर अखाड़ों से आज निकलेगी झांकियां Darbhanga : दरभंगा. मिथिला के पाहुंन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर नजर आया. पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है. भगवान राम, हनुमान एवं राम-लक्ष्मण-सीता के चित्रों वाले बड़े-बड़े भगवा ध्वज घरों पर लहरा रहे हैं. शहर के दुकान, प्रतिष्ठानों से लेकर बिजली खंबे तक भगवा झंडों से पाट दिये गये हैं. दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ एवं वीआइपी रोड पर सड़क के उपर भगवा पताकों से नजारा पूरी तरह बदल गया है. ऐसा लग रहा है मानो पूरा शहर भगवान राम के रंग में रंग गया है. उल्लेखनीय है कि रामनवमी के अवसर पर मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा में शहर से लेकर गांव तक उल्लास के वातावरण में विभिन्न तरह के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किये जाते हैं. इस वर्ष भी इसकी पूरी तैयारी है. शांतिपूर्ण वातावरण में इसे संपन्न करने के लिए प्रशासनिक स्तर से भी विधि-व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. चौक-चौराहों पर सशस्त्र बल के विशेष जवान एक दिन पूर्व से ही दिख रहे हैं. रामनवमी पर शहर के विभिन्न अखाड़ों से सैकड़ों की संख्या में झांकियां निकलेंगी. शहर के दक्षिणी भाग पंडासराय से लेकर उत्तरी छोड़ शिवधारा तक से झांकियां आयेंगी. सभी झांकियों के साथ महावीरी झंडा का मिलान कोतवाली थाना के समीप चौराहे पर होगा. इसके लिए मंच तैयार कर लिया गया है. जिला रामनवमी समिति प्रबंध में देर रात तक जुटी दिखी. वहीं परंपरागत हथियारों से करतब दिखाने के लिए उत्साही नौजवान मचल रहे हैं. बता दें कि धार्मिक के साथ ही आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संदेशात्मक झांकियां यहां आकर्षण का केंद्र रहती है, जिसके दीदार के लिए ग्रामीण इलाकों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इधर राम-जानकी मंदिरों के साथ हनुमान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजा दिया गया है. भगवा झंडों के साथ ही रंग-बिरंगे बिजली बल्ब के झालरों की चमक मंदिर की छटा को निखार रही है. वातावरण में भक्तिगीतों के बोल तैर रहे हैं. इस अवसर पर दर्जनों मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हो रहे हैं. कहीं अष्टयाम तो कहीं संकीर्तन का आयेाजन हो रहा है. बता दें कि रामनवमी के दिन मंदिरों में जहां महावीरी झंडा स्थापित किया जायेगा, वहीं विशेष पूजन भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
