Darbhanga News: एक्स- रे में हुआ विलंब तो समर्थकों के साथ मुख्य पार्षद ने पीएचसी में की तोड़फोड़
Darbhanga News:एक मरीज के एक्स-रे में पिछली रात विलंब से आक्रोशित नगर पंचायत सिंहवाड़ा के मुख्य पार्षद ने समर्थकों के साथ सिंहवाड़ा पीएचसी में तोड़फोड़ तथा मारपीट की.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. एक मरीज के एक्स-रे में पिछली रात विलंब से आक्रोशित नगर पंचायत सिंहवाड़ा के मुख्य पार्षद ने समर्थकों के साथ सिंहवाड़ा पीएचसी में तोड़फोड़ तथा मारपीट की. एक्स-रे विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक गौतम कुमार मारपीट में घायल हो गये. जख्मी को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने मुख्य पार्षद प्रेम कुमार भगत समेत अन्य को आरोपित करते हुए सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया है.
कार्यपालक सहायक की गाड़ी से घायल युवक की एक्स-रे जांच के दौरान हुआ विवाद
बताया जाता है कि नगर पंचायत सिंहवाड़ा के कार्यपालक सहायक अक्षय कुमार की गाड़ी से स्थानीय युवक रितेश कुमार जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा पीएचसी लाया गया था. एक्स-रे में विलंब को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. तोड़फोड़ एवं मारपीट के दौरान पीएचसी में भगदड़ की स्थिति बन गयी. कुर्सी, बेड आदि क्षतिग्रस्त हो गए. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद ने तत्काल इसकी सूचना सिंहवाड़ा पुलिस को दी. थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में जबतक पुलिस पीएचसी पहुंची तब तक हंगामा करने वाले भाग निकले.
लो वोल्टेज के कारण दो मिनट रुकने को कहा, तो शुरू कर दी तोड़फोड़ एवं मारपीट
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर निवासी तकनीकी सहायक गौतम कुमार ने पुलिस को बताया कि मरीज के एक्स-रे की वह तैयारी कर रहा था. इसी बीच सिंहवाड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रेम कुमार भगत अपने कुछ समर्थकों के साथ एक्स-रे रूम में घुस गए. कार्यपालक सहायक की गाड़ी से टकराकर जख्मी युवक का जल्द एक्स-रे करने की बात कही. लो वोल्टेज के कारण जैसे ही दो मिनट रुकने को कहा, सभी तैश में आ गए. परिसर में तोड़फोड़ तथा मारपीट शुरू कर दी. उनके साथ भी मारपीट की गयी. पुलिस को बताया है कि वे बाहर के रहने वाले हैं. जान का भय बन गया है. मुख्य पार्षद को मुख्य आरोपी बनाते हुए तकनीकी सहायक ने सिंहवाड़ा थाना को आवेदन दिया है. सीएचसी परिसर में लगे सीसीटीवी के जांच की बात मुख्य पार्षद एवं जख्मी तकनीकी सहायक दोनों कर रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कार के गेट में ठोकर मारने से घायल हुआ था युवक
कार्यपालक सहायक अक्षय कुमार का कहना है कि वे सिंहवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय के पास पहुंचे थे. गाड़ी का गेट जैसे ही खोला कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने कार के गेट में ठोकर मार दी. घटना में बाइक चालक युवक जख्मी हो गया. गाड़ी को भी क्षति पहुंची हैं.
कहते हैं मुख्य पार्षद
पीएचसी में मारपीट या विवाद नहीं हुआ है. इस तरह का आरोप बेबुनियाद है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
प्रेम कुमार भगत, मुख्य पार्षदकहते हैं थानाध्यक्ष
जानकारी मिलते ही पुलिस पीएचसी पहुंची थी. मामले की जांच की जा रही है.बसंत कुमार, थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
