Darbhanga News: नवजात के शव को कब्रिस्तान से निकाल पोस्टर्माटम के लिए भेजा

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत मामले की जांच के लिए मंगलवार को सीओ पहुंचे. एफएसएल की टीम भी पहुंची.

By PRABHAT KUMAR | April 1, 2025 10:09 PM

Darbhanga News: जाले. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत मामले की जांच के लिए मंगलवार को सीओ पहुंचे. एफएसएल की टीम भी पहुंची. जांच की. दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने कब्रिस्तान से नवजात शिशु का शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बता दें कि दोघरा पंचायत के चन्दरदीपा निवासी मो. इस्लाम के पुत्र मो. मोखतार ने जाले के इसानदेव निजी अस्पताल पर अपनी गर्भवती पत्नी का जबरदस्ती ऑपरेशन कर बच्चा निकालने तथा बच्चा के ठीक से रखरखाव नहीं करने के कारण उसकी मौत का आरोप लगाया था. इसी मामले में सदर एसडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है