Darbhanga News: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव

Darbhanga News:उसमा गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पर 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: हायाघाट. थलवारा-लहेरियासराय रेलखंड पर गुरुवार की सुबह उसमा गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पर 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी एपीएम थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एपीएम थाना की पुलिस ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरने से मौत प्रतीत होती है. उन्होंने बताया कि अधेड़ का सिर धर से अलग था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त के लिए डीएमसीएच के शीत गृह में 72 घंटे तक रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है