Darbhanga News: लक्ष्मीसागर के पोखर में मिला बुजुर्ग का शव

Darbhanga News:विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर स्थित पोखर में एक वृद्ध का उपलाता हुआ शव मिला है.

By PRABHAT KUMAR | August 6, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर स्थित पोखर में एक वृद्ध का उपलाता हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान कटहलबाड़ी निवासी 70 वर्षीय रामचन्द्र राम के रूप में हुई है. वर्तमान में वह चूनाभट्टी मोहल्ला में रह रहा था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शौच के दौरान व गहरे पानी में चले जाने से डूब गया होगा. बताया जाता है कि एक दिन पूर्व की शाम में वह परिजनों को जल्द आने की बात कहकर घर से निकले थे. काफी देर तक उनके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु की. हालांकि उनका कोई पता नहीं चला. बुधवार की सुबह उनका शव लक्ष्मीसागर पोखर में उपलाते हुए देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है