Darbhanga News: तालाब में उपलाता मिला ठकुरनियां की युवती का शव

Darbhanga News:भालपट्टी थाना क्षेत्र के ठकुरनियां गांव में मंगलवार की रात 17 वर्षीया किशोरी की मौत तालाब में डूबने से हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 29, 2025 9:33 PM

Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के ठकुरनियां गांव में मंगलवार की रात 17 वर्षीया किशोरी की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. मृतका की पहचान ठकुरनियां निवासी झड़ी महतो की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में उसका शव उपलाता हुआ देखा. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. सूचना पर भालपट्टी थानाध्यक्ष भरमानंद कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. सवाल उठ रहा है कि आखिर रात के अंधेरे में चांदनी तालाब की ओर क्यों व कैसे गयी. कुछ लोग इस घटना को संदिग्ध मान रहे हैं. हालांकि पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चांदनी के रात के समय तालाब की ओर जाने की बात सामने आयी है. हालांकि इस संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेगी. इधर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. चांदनी की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है