Darbhanga News: ससुराल से युवक का शव बरामद, पत्नी, ससुर व सास गिरफ्तार

Darbhanga News: थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव से मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव बरामद किया गया.

By PRABHAT KUMAR | September 10, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव से मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बसौली निवासी सीताराम साहु के 35 वर्षीय पुत्र शंभु साहु के रूप में की गई. मृतक के पिता के आवेदन पर पुलिस ने शंभु की पत्नी पिंकी देवी, ससुर रामप्रीत साहु और सास उषा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आवेदन में मृतक के परिजनों ने शंभु की हत्या साजिश के तहत किये जाने का आरोप लगाया है. बताया है कि शंभु की शादी वर्ष 2011 में हनुमाननगर निवासी पिंकी देवी से हुई थी. इसे दो पुत्र क्रमशः 12 व 10 वर्ष का हैं. पिछले छह माह से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इस दौरान पिंकी अपने मायके में ही दोनों बच्चों के साथ रह रही थी. मंगलवार को शंभु अपनी पत्नी व बच्चों से मिलने हनुमाननगर स्थित ससुराल आया था. रात करीब नौ बजे परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली. इधर पिंकी का आरोप था कि शंभु घर खर्च का पैसा नहीं देता था. इसे लेकर उसने पूर्व में घनश्यामपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चंद्रमणि कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है