Darbhanga News: दो दिनों से लापता युवक का गड्ढे में उपलाता मिला शव, सनसनी
Darbhanga News:अरगा-उसरी पंचायत के गौरा गांव में मंगलवार की सुबह एक पानी से भरे गड्ढे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
Darbhanga News: बिरौल. अरगा-उसरी पंचायत के गौरा गांव में मंगलवार की सुबह एक पानी से भरे गड्ढे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि गांव के तीनबटिया पीपल पेड़ के निकट कुछ दिनों पूर्व जेसीबी से मिट्टी खोदी गयी थी. उसमें बारिश का पानी भर गया था. उसी गड्ढे में शव पाया गया. मृतक की पहचान गौरा निवासी 42 वर्षीय शशि कुमार मिश्र के रूप में हुई है. वह पिछले दो दिनों से लापता था. परिजनों के अनुसार शशि कुमार तीन अगस्त की शाम करीब छह बजे घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा. लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी. मंगलवार की सुबह करीब छह बजे गांव के कुछ लोग शौच के लिए गड्ढे के पास पहुंचे तो पानी के किनारे एक शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. मौके पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान शशि कुमार मिश्र के रूप में की. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पानी में डूबने से मौत होने का मामला प्रतीत होता है. हालांकि अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन गहरे सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
